यूपी कानपुर में EVM से छेड़छाड़,कोई भी बटन दबाओ वोट BJP को ,बीजेपी को छोड़ सभी पार्टियों का हंगामा,लाठीचार्ज - DAINIK JHROKHA

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 22, 2017

यूपी कानपुर में EVM से छेड़छाड़,कोई भी बटन दबाओ वोट BJP को ,बीजेपी को छोड़ सभी पार्टियों का हंगामा,लाठीचार्ज






उत्तर प्रदेश के कानपूर में निकाय चुनाव में मतदान के दौरान कानपुर के एक वार्ड में EVM से छेड़छाड़ का मामला सामने  रहा है,नगर निगम के वार्ड-58 महाराजपुर के तिवारीपुर में भाजपा को छोड़कर सभी प्रत्याशीयो ने जमकर हंगामा किया। वार्ड के बाल निकेतन स्कूल की पोलिंग बूथ में हंगामा बढ़ता देख भारी फोर्स तैनात किया गया। एवं में कथित छेड़छाड़ पर हंगामे के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस, बसपा, सपा और आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों ने इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के खिलाफ जमकर नारेबाजी और EVM में धांधली कर के भारतीय जनता पार्टी  पर चुनाव जीतने का आरोप लगाया। 



कानपूर SP सिटी और CO ने विरोध प्रदर्शन को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और इस दौरान 8 लोगों को पकड़ हिरासत में लिया गया।  इस वार्ड में भाजपा से कैलाश पांडेय,सपा से अशोक पांडेय,बसपा से राजीव उपाध्याय, आम आदमी पार्टी से साजिद नरगिस चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस से समर्थन प्राप्त निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कटियार ने चुनाव में गड़बड़ी की बात कहकर आरोप लगाया कि EVM मशीनों में छेड़छाड़ की गई है जिसके वजह से किसी को भी वोट डालो भाजपा को ही जा रहा है।  मशीन की जांच कराने की मांग को लेकर इसके बाद बाद भाजपा को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के समर्थक हंगामा करने लगे। 



गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में बुधवार 22 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए पहले चरण में पांच नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों में 22 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 

पहले चरण में इन जिलों जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर जिलों में  मतदान होगा

No comments:

Post a Comment

Thanks For Visit my site

Post Top Ad