परिवार वाद भारतीय राजनीती से जनता रसातल भेजेगी
आज संजय सिह ने अपने चुनावी रैली के दौरान अपने भाषण में आक्रामक रूप लेते हुए देश के सभी राजनितिक दलो को लताड़ा। पंजाब में अपने भाषण के दौरान संजय सिंह ने पार्टियों के नारा को लेकर भी मजाक बनाया इन्होंने कहा सभी पार्टियों में नारा लगता है 'हमारा नेता कैसा हो नरेंद्र मोदी जैसा हो , हमारा नेता कैसा हो राहुल गाँधी जैसा हो। हमारा नेता कैसा हो बदलो जैसा हो ' जबकि आम आदमी पार्टी में नारा लगता है ' हमारा नेता कैसा हो आम आदमी जैसा हो ' आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने अपने संबोधन के दौरान विरोधियो पर निशाना साधा। संजय सिंह के रैली के विडियो यहाँ देखे
संजय सिंह ने अकाली के बादल सरकार को निशाने पर लिआ। पंजाब में किसानों के आतमहतया , बालू खदानों में हुआ घोटाले , गरीबो के भूख मरी ,खस्ता सरकारी स्कूल , ड्रग्स से हुआ मौत , अस्पताल ,रोड ,जेल को गिरवी रख दिया , गरीबो पर फर्जी पर्चा करना , दस सालो से पंजाब को लूट लिया। आकली के बादल सरकार और कांग्रेश के कैप्टेन पर भष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला बोला। इन्होंने कहा मजीठिया, तोता सिंह, मलूका, पल्टोहा और भ्रष्टाचियो को आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही जेल में भेजने की काम करेंगे।
साथ ही साथ आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के कार्यो को जनता के बिच रख्खा। मोहल्ला क्लिनिक , सरकारी स्कूल ,बिजली का आधा बिल फ्री , पानी मुफ्त में देना कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को जनता के बिच बताया। इन्होंने कहा पहले पंजाब देश में पहला समृद्ध राज्य था लेकिन बादलो ने पंजाब को बर्बाद करके रख दिया।
पंजाब पहले कृषि में , शिक्षा में , खेल में देश में पहले स्थान पर था लेकिन बदलो ने दस सालो में सब कुछ बर्बाद कर दिया।
सबसे बड़ा हमला परिवारवाद पर बोला। संजय सिंह ने कहा देश की लगभग सभी पार्टिया कुछ परिवार के पास है। पूरब से लेकर पशिम तक उत्तर से लेकर दक्षिण तक कुछ ही परिवारों का कब्ज़ा है। कश्मीर चले जाइये शेख अब्दुल्ला, फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, एकहि परिवार की पार्टी , मुफ़्ती मुहम्मद सईद , महबूबा मुफ़्ती एकहि परिवार की पार्टी चले जाइये हरियाणा चौधरी देबीलाल ,ओमप्रकाश चौटाला , अभय चौटाला , अजय चौटाला , दुष्यन्त चौटाला एकहि परिवार की पार्टी , भूपेंदर हुड्डा ,दीपेंदर हुड्डा एकहि परिवार की पार्टी ,चले जाइये महारष्ट्र बाल ठाकरे ,उद्धव ठाकरे ,आदित्य ठाकरे एकहि परिवार की पार्टी, शरद पवार , शुप्रिया शुले , अजित पवार एकहि परिवार की पार्टी, चले जाइये उत्तर प्रदेश चौधरी चरण सिंह , अजित सिंह ,जयंत चौधरी, एकहि परिवार की पार्टी, मुलायम सिह यादव , अखिलेश सिंह यादव, रामगोपाल यादव , शिवपाल यादव ,धर्मेंद्र यादव, डिंप्पल यादव, प्रतिक यादव ,आदित्य यादव एकहि परिवार की पार्टी, चले जाइये बिहार लालू यादव ,राबड़ी यादव ,तेजस्वी यादव ,तेजस यादव ,मिशा यादव एकहि परिवार की पार्टी, रमबेलाश पाश्वान , पारश पाश्वान, चिराग पाश्वान एकहि परिवार की पार्टी, चले जाइये झारखण्ड हेमंत शुरेण , शिबू शुरेण एकहि परिवार की पार्टी , चले जाइये उड़ीसा बीजू पटनायक , प्रवीण पटनायक एकहि परिवार की पार्टी इत्यादि सभी डालो पर एकहि परिवार की पार्टी है
29-01-2017
ReplyDelete1-Jatinder Pal Khanna @KhannaPal 1m1 minute ago
More
जैसे ही @ArvindKejriwal ने शीला दीक्षीत/अम्बानी/कई कांग्रेस/BJP के संत्री/मंत्रीयों के खिलाफ केस बनाए तो "हम 40" बोल कर BJP ने सरकार गिरा दी https://twitter.com/officeofssbadal/status/825666549692321793 …
2-AAP Express 🇳 @AAPExpress 7h7 hours ago
More
Watch : कैप्टन और बादल साहेब बोल रहे हैं की ये उनका आख़री चुनाव है। जिसका आख़री चुनाव हो उसे कभी वोट नहीं देना चाहिए : .@ArvindKejriwal pic.twitter.com/UyOOblovVp
3-Rofl Critic @RoflCritic 8h8 hours ago
More
खुद की डिग्री दिखाने में शर्म आती है और दूसरों को परीक्षा पर ज्ञान देते हैं। https://twitter.com/PMOIndia/status/825578647113363456 …
4-Ram Kiroriwal @RamPD78 3h3 hours ago
More
जिस पाग के लिए सिक्ख भाई विदेशो में भी क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे है उससे बीजेपी/कांग्रेस को इतनी नफरत की उसका सम्मान तक नहीं कर सकते? pic.twitter.com/G4pxG1cGqT
5-sαнιŁ @Sahil_357 4h4 hours ago
More
भक्त भी मान चुके है ये @narendramodi बहुत बड़ा #बकचोद है @500Urvashi @kapsology pic.twitter.com/GTXrdC72zn
6-Dr Kumar Vishvas @DrKumarVishwas 5h5 hours ago
More
मंच पर CM पापा,D.CM बेटा,मंत्री साले और Central मंत्री बहू को साथ बिठाकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने "वंशवाद" की राजनीति के ख़िलाफ़ वोट माँगें
7-Rofl Critic @RoflCritic Jan 3
More
कुछ लीचड़ लोग देश में कमल खिलाने के लिए कीचड़ फैलाते रहते हैं। सतर्क रहें और झाड़ू का इस्तेमाल करें। स्वच्छ भारत अभियान
8-Rofl Critic @RoflCritic 4h4 hours ago
More
CO,SDO,Public grievance redressal system not helping.Janta Pareshan hai kare to kya kare? @NitishKumar @yadavtejashwi @laluprasadrjd
9-Janta Ka Office @IndianOffice 5h5 hours ago
More
सिर्फ योजनाएं बनाती है जब फसल के दाम बढ़ाने की बारी आती है तो कहती है 2022 में हो जायेगा। https://twitter.com/BJP4India/status/825625080839413760 …
https://plus.google.com/105827374601478461542/posts/52o4P8Gpk8z
ReplyDelete