पंजाब में विधान सभा चुनाव में जलाला बाद की सीट बहुत महत्व पूर्ण हो गई है। जलालाबाद की सीट से आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ,अकाली दल से बादल चुनाव मैदान में है। आज सभी पार्टियों की रैली और रोड शो चला। आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल की तबतोड़ रैली हुए। केजरीवाल ने विरोधियो पर हमला बोला उन्होंने कहा अकाली, भाजपा व कांग्रेस तीनों एक थाली के चट्टे-बट्टे हैं। अपने निजी स्वार्थ के लिए पंजाब को लूट रहे हैं। यह बात आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने जीरा विधानसभा हलके में शेरावाला चौक पर आयोजित रैली के दौरान कही। अरविन्द केजरीवाल ने आज जलालाबाद मे भी रैली किया। विडियो यहाँ देखे
केजरीवाल ने कहा कि अकाली-भाजपा व कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए पंजाब के नौजवानों को तबाह कर दिया है। वह भोलेभाले पंजाबियों को लूटने में लगे हैं। जिन्होंने पंजाब के चालीस लाख नौजवानों को नशे की दलदल में धकेल दिया है आप की सरकार आने पर उन सभी को सजा दी जाएगी।पंजाब में बंद पड़ी चीनों मिलों को दोबारा चलाकर नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि अकाली और कांग्रेस दोनों लंबे समय से दोस्ताना मैच खेलकर पंजाब के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। दस साल में बादलों ने अपनी संपत्ति में कई गुना बढ़ोतरी कर ली है। आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने भी अपने विरोधियो पर अपने तरीको से हमला बोला। मान की रैली का विडियो यहा देखे।
आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में नए तरीको का भरमार
पंजाब के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में चुनावी समर में उतरी आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल तीनों ने ही प्रचार की आक्रामकता बढ़ा दिया है. आम आदमी पार्टी ने आखिरी चरण के प्रचार के दौरान राज्य में पार्टी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कई नए नुस्खे आजमाने शुरू कर दिए हैं।
आम आदमी पार्टी ने विदेशों में काम करे रहे अपने एनआरआई समर्थकों को पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए पहले ही उतार रखा है. आप अपने इन समर्थकों को घर-घर भेजकर प्रचार के बाद अब रोड शो में उतार रही है। आप के ये एनआरआई समर्थक जालंधर में शक्ति प्रदर्शन के लिए रोड शो के लिए उतरे हैं।चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में प्रचार के लिए ज्यादा से ज्यादा मौजूदगी दर्ज कराने के लिए आप ने पंजाब के सभी टोल बूथ और शहरों के ट्रैफिक सिग्नल को अड्डा बनाया है. इस कैंपेन की कमान संभाल रहे आप नेता दिलीप पांडेय कहते हैं। हमने पंजाब के सभी 36 टोल प्लाजा पर कई दिनों से ही कार्यकर्ताओं के जरिये प्रचार शुरू किया है। पंजाब के शहरी इलाकों में आप की कमजोर स्थिति को देखते हुए इन आखिरी दिनों में प्रचार की आक्रामकता बढ़ाते हुए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को राज्य के लगभग 23 छोटे-बड़े शहरों में अपने कार्यकर्ताओं को झंडे, प्लेकार्ड और टोपियों के साथ प्रचार के लिए उतारा हैय. पार्टी ने माझा और दोआबा इलाके में खास तौर से अपना प्रचार तेज कर दिया है. यहां हर ट्रैफिक सिग्नल पर आप के कार्यकर्ता पीक समय में ट्रैफिक के दौरान लाल बत्तियों पर रुकने वाली गाड़ियों में बैठे लोगों से पार्टी को वोट देने के लिए मना रहे हैं. यहां हर शहर में लगभग 8 से 10 ट्रैफिक सिग्नलों पर आप कार्यकर्ताओं का झुंड प्रचार के लिए उतारा गया है
No comments:
Post a Comment
Thanks For Visit my site