नौकरी का डेटा है मंत्री जी ? : Ravis Kumar - DAINIK JHROKHA

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 6, 2017

नौकरी का डेटा है मंत्री जी ? : Ravis Kumar




नौकरी का डेटा है मंत्री जी ? : Ravis Kumar
रविश कुमार 


देश की मौजूदा अर्थब्यवस्था बहुत दयनीय है। इसी के उपर और नौजवानो के रोजगार पर अपनी चिंता जहीह करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में भयंकर गिरावट है या मामूली गिरावट है, एक दो तिहाई भर की गिरावट है या एक दो साल के लिए है, इसे लेकर ज़ोरदार बहस चल रही है। दावे प्रतिदावे हो रहे हैं। इससे अच्छे परिणाम ही आएँगे।





विश्व बैंक के प्रमुख ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था की गिरावट वक़्ती है। जीएसटी के कारण मामूली व्यवधान पैदा हुआ है जो ठीक हो जाएगा। कभी सरकार विदेशी रेटिंग एजेंसियों की चेतावनी को रिजेक्ट करती है तो कभी गले लगाती है। हालत यह हो गई है कि विश्व बैंक क प्रमुख के बयान को सरकार समर्थक और बीजेपी के प्रवक्ता ट्वीट कर रहे हैं।



वैसे जीएसटी को लेकर सरकार सतर्क हुई है क्योंकि उसे पता है कि जीएसटी के कारण मामूली नहीं, भयंकर व्यवधान है। विश्व बैंक ने कहा कि गिरावट अस्थायी है। कोई नहीं बात नहीं। गिरावट का चक्र अस्थायी ही होता है। उछाल का चक्र भी स्थायी नगीं रहता। ग़ौर से देखेंगे तो ज़्यादा लंबे समय तक गिरावट ही रहता है। अच्छा है कि सरकार दूर करने की सोच रही है। हमारी भी परीक्षा हो गई कि जो कहा और लिखा वो सही साबित हुआ। कोई अपने मन की बात नहीं लिख रहा था, व्यापारी कहते थे, मैं उनकी बात आप तक रखता था।




एक दूसरा डेटा आया है, रोज़गार को लेकर। EPW में विनोज अब्राहम का लंबा शोध पत्र छपा है जिसे लेकर बीबीसी के शौतिक विश्वास ने छापा है। बेरोज़गारी के बढ़ने की दर पाँच फीसदी हो गई है। 2012-2016 के बीच रोज़गार में तेज़ी से कमी आई है। आज़ाद भारत के इतिहास में इस वक्त के जैसा रोज़गार में गिरावट कभी नहीं देखा गया। हालत यह हो गई है कि जो नौकरियाँ थीं, वो भी ग़ायब हो रही हैं। नई नौकरियाँ नहीं आ रही हैं। लगातार छह तिमाही में गिरावट के बाद भी सरकार इसे मामूली बता रही है।




120 कंपनियों की 'हायरिंग' यानी भर्तियाँ में काफी कमी आई है। भारत में हर साल एक करोड़ बीस लाख लोग रोज़गार के बाज़ार में प्रवेश करते हैं। मंत्री अपने काम के दावों को लेकर ख़ूब ट्वीट कर रहे हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल सबसे आगे हैं। ग्राफिक्स के दावों में सब है मगर कितने लोगों को रेलवे ने नौकरी दी है, इसी का कोई ग्राफिक्स नहीं है। रेलगाड़ी क्यों देर से चल रही है, कोई जवाब नहीं।




हाल ही में रविशंकर प्रसाद को बोलते सुना था कि डिजिटल इंडिया से पचास लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा। इतना डेटा डेटा करते हैं, इसी का डेटा दे देते ती कितने लोगों को रोज़गार दिया है। किसे और कहाँ दिया है। सारे मंत्री अपने विभाग का डेटा ट्वीट करें तो कि उनके यहाँ कितनी नौकरियाँ निकली हैं ? स्किल इंडिया से तीन लाख लोगों को भी काम नहीं मिला है। एक्सप्रेस में रिपोर्ट छपी थी।



पर अच्छी ख़बर ये है कि अंबानी की संपत्ति में 67 फीसदी की वृद्धि हुई है। नई रिपोर्ट आई है कि भारत के सौ अमीरों की संपत्ति में 26 फीसदी की वृद्धि हुई है। क्या आपकी संपत्ति, सैलरी इतनी बढ़ी है? हमने ये पोस्ट किसी नेता या सरकार के विरोध में नहीं किया है। भारत के युवाओं के समर्थन में किया है। जिन्हें नौकरी का इंतज़ार है।



No comments:

Post a Comment

Thanks For Visit my site

Post Top Ad