भष्ट सिस्टम के चलते केजरीवाल को मांगनी पड़ी माफ़ी - DAINIK JHROKHA

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 19, 2018

भष्ट सिस्टम के चलते केजरीवाल को मांगनी पड़ी माफ़ी


भष्ट सिस्टम के चलते केजरीवाल को मांगनी पड़ी माफ़ी
अरविन्द केजरीवाल 

दिल्ली सहित देश के राजनितिक गलियारे में उस वक्त हलचल मच गई जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अकाली दल नेता और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के रिश्तेदार बिक्रम मजीठिया से माफ़ी मांगी।


मजीठिया केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के भाई भी हैं। केजरीवाल द्वारा पंजाब चुनाव के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर केजरीवाल पर किये गए मानहानि केस के सिलसिले में केजरीवाल ने मजीठिया से लिखित में माफ़ी माँगा है।

यह भी पढ़े हैप्पीनेस विषय के साथ स्कूलों में तैयार होगी देश का सुनहरा भविष्य
आम आदमी पार्टी का कहना है की  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में मानहानि, चुनाव दौरान होर्डिंग बैनर लगाने संबंधित, धारा 144 तोड़ने, दिल्ली में धरना प्रदर्शन संबंधित दर्ज़नों सिविल और आपराधिक मामले चल रहे हैं। और इसी तरह के कई मामले देश के अन्य राज्यों जैसे बनारस, अमेठी, पंजाब, असम, महाराष्ट्र, गोआ में चल रहे हैं। 
अधिकतर मामलों में उनके व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में मौजूद होने की ज़रूरत है। हम सब जानते हैं कि ये सभी मामले हमारे राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा हमें हताश करने और लीडरशिप को कानूनी मुद्दों में फंसा कर रखने के लिए थोपे गए हैं।

ग़ौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर थोपे गए तमाम राजनीतिक मामलों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में डालकर विधायक और मंत्रियों को व्यक्तिगत तौर पर, रोज़-रोज़ अदालत में पेश होने के लिए बाध्य किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कोर्ट में रोज़ लड़ी जाने वाली कानूनी लड़ाई, सीमित संसाधन वाली पार्टी पर और पार्टी के नेताओं, जनप्रतिनिधियों पर एक बहुत बड़ा बोझ है। 

यह भी पढ़े अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ‘AAP’ महिला विंग ने किया महिला सुरक्षा पर व्यापक चर्चा

जो उन्हें जनता के लिए ठीक से काम भी नहीं करने दे रहा। विकल्प दो ही हैं - या तो सब छोड़कर, कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहिये, या इन मामलों को सुलझाने के वैकल्पिक रास्ते निकालिये। और इसीलिए ये चिठ्ठी (मजीठिया मामले में) लिखने की पहल की गई। इस तरह के सभी कानूनी मामलों को बात चीत और समझौते से सुलझाने का निर्णय, हमारे वरिष्ठ वकीलों द्वारा तय की गई रणनीति के तहत लिया गया है।
 एक और बात, कोई कुछ भी कहे, पर आज भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ़ सबसे बुलंद आवाज़ है, और आगे भी रहेगी।


हालाँकि केजरीवाल के माफ़ी मांगते ही एक तरफ जहाँ अकाली दल में ख़ुशी है वहीँ आम आदमी पार्टी के अंदर काफी गतिरोध बढ़ गया है। आप पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने नाराजगी जाहिर करते हुए अध्यक्ष पद इस्तीफा सौंपा है।

सियासी गलियारों के साथ साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के मन में भी एक बढ़ा सवाल बना हुआ है कि आखिर केजरीवाल ने मजीठिया से माफ़ी क्यों मांगी है। इस पर पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि हमारे पास पैसे, समय व संसाधन की कमी के कारण इस तरह के केस लड़ पाना संभव नहीं हो पा रहा है।

 केजरीवाल पर देश के विभिन्न राज्यों व अनेकों पार्टियों ने केस कर रखा है, ऐसे में सभी केस की सुनवाई के लिए पैसे और समय दोनों खर्च होते हैं। किसी किसी दिन सुनवाई के दौरान खुद केजरीवाल को उपस्थित रहना पड़ता है जिससे कभी कभी पूरा दिन इन्हीं केसों के चक्कर में ख़त्म हो जाता है।

ऐसे में दिल्ली के लोगों के लिए समय निकलना मुश्किल होता है जिससे लोगों के काम प्रभावित होते हैं। ऐसे में केस ख़त्म करने के लिए माफ़ी मांगना ही एक मात्र रास्ता है।

2 comments:

  1. AGAINST ARVIND JI, 33 CASES WERE FILED ALL OVER INDIA .HE WANTS OUT OF COURT SETTLEMENT AT THE COST OF HIS OWN POLITICAL IMAGE NOT OUT OF FEAR BUT BECAUSE HE IS INTELLIGENT ENOUGH 2 UNDERSTAND THE TRAP LAID DOWN BY CROOKS TO KEEP HIM AWAY FROM ACTIVE POLITICS AND PEOPLE . BY THIS ACT HE HAS PROVED HIS COURAGE , HONESTY , SIMPLICITY AND TOTAL LOVE & DEDICATION FOR INDIA WITH TOP MOST PRIORITY.
    CROOKED CORRUPT POLITICIANS OF INDIA R EXPLOITING THE LOOPHOLES OF OUR LEGAL SYSTEM TO PREVENT HONEST PEOPLES' LAUDABLE EFFORTS TO CURB CORRUPTIONS . THEY DRAG THEM TO THE COURTS IN DIFFERENT PARTS OF THE COUNTRY TO INTIMIDATE & DRAINING OUT THEIR PRECIOUS TIME MONEY AND ENERGY .

    ReplyDelete
  2. AGAINST ARVIND JI, 33 CASES WERE FILED ALL OVER INDIA .HE WANTS OUT OF COURT SETTLEMENT AT THE COST OF HIS OWN POLITICAL IMAGE NOT OUT OF FEAR BUT BECAUSE HE IS INTELLIGENT ENOUGH 2 UNDERSTAND THE TRAP LAID DOWN BY CROOKS TO KEEP HIM AWAY FROM ACTIVE POLITICS AND PEOPLE . BY THIS ACT HE HAS PROVED HIS COURAGE , HONESTY , SIMPLICITY AND TOTAL LOVE & DEDICATION FOR INDIA WITH TOP MOST PRIORITY.
    CROOKED CORRUPT POLITICIANS OF INDIA R EXPLOITING THE LOOPHOLES OF OUR LEGAL SYSTEM TO PREVENT HONEST PEOPLES' LAUDABLE EFFORTS TO CURB CORRUPTIONS . THEY DRAG THEM TO THE COURTS IN DIFFERENT PARTS OF THE COUNTRY TO INTIMIDATE & DRAINING OUT THEIR PRECIOUS TIME MONEY AND ENERGY .

    ReplyDelete

Thanks For Visit my site

Post Top Ad