![]() |
संजय सिंह और अनिल अंबानी |
दिल्ली : पीएनबी के १३००० करोड़ रुपये का घोटाले के चर्चा के बिच राफेल डील का मामला भी चर्चा में आ गया है। राफेल डील पर विपक्ष के आरोप पर देश के मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी ने आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर 5000 करोड़ रुपये की देश की सबसे बड़ी मानहानि का मुकदमा दायर किया है। अनिल अंबानी का आरोप है कि झूठे आरोप लगाकर संजय सिंह उनकी कंपनी को राफेल डील में खींचा था। उद्योगपति अनिल अंबानी का कहना है कि AAP सांसद संजय सिंह के आरोपों से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि आप राष्ट्रिय प्रवक्ता संजय सिंह ने 13 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि भारत और फ्रांस में 36 राफेल विमानों को लेकर 56000 करोड़ की डील हुई है। इसमें रिलायंस डिफेंस लिमिटेड फ्रांस की एविएशन कंपनी डसॉल्ट एविएशन को 22000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिलने का आरोप लगाया गया था।
देश के जाने माने उद्योगपति अनिल अंबानी द्वारा मानहानि का दावा किए जाने पर संजय सिंह ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा है- 'उद्योगपतियों की दबंगई चरम पर है, पहले घोटाला करेंगे, फिर उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों पर मानहानि करेंगे। राफ़ेल रक्षा सौदे का घोटाला उजागर करने पर अंबानी ने मेरे ऊपर देश का सबसे बड़ा 5000 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है। मैं अपनी बात पर क़ायम हूं बंदर घुड़की नहीं चलेगी।'
उद्योगपतियों की दबंगई चरम पर है, पहले घोटाला करेंगे, फिर उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों पर मानहानि,राफ़ेल रक्षा सौदे का घोटाला उजागर करने पर अम्बानी ने मेरे ऊपर देश का सबसे बड़ा 5000 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा, अपनी बात पर क़ायम हूँ बन्दरघुड़की नही चलेगी https://t.co/EIF8Liaew0— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 16, 2018
इसी पर एक अन्य ट्वीट में संजय ने कहा- 'दो हफ्ते पुरानी कंपनी को हज़ारों करोड़ रुपये का डिफेंस डील मिल जाए ये सिर्फ और सिर्फ उसी दौर में हो सकता है जब देश हिंदू-मुस्लिम में डूबा हुआ है, वरना जनता को उल्लू बनाने का कोई चांस ही नहीं था।
*दो हफ्ते पुरानी कंपनी को हज़ारों करोड़ रुपये का डिफेंस डील मिल जाए ये सिर्फ और सिर्फ उसी दौर में हो सकता है जब देश हिंदू-मुस्लिम में डूबा हुआ है, वरना जनता को उल्लू बनाने का कोई चांस ही नहीं था।*\
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 16, 2018
अनिल अंबानी द्वारा AAP राष्ट्रिय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद को 5000 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजे जाने के बाद पार्टी के अन्य नेताओं ने पलटवार शुरू कर दिया है। AAP के वरिष्ठ नेताओं में शुमार आशतोष ने ट्वीट करके कहा है- 'अब तो डर लग रहा है कहीं नीरव मोदी भी 11400 करोड़ का मानहानि का मुकदमा न कर दे। '
अब तो डर लग रहा है कहीं नीरव मोदी भी ११४०० करोड़ का मानहानि का मुकदमा न कर दे !!— ashutosh (@ashutosh83B) February 16, 2018
अम्बानी के नोटिस पर आप विधायक व दिल्ली प्रवक्ता शौरभ भरद्वाज ने ट्वीट किया है की ' संजय सिंह भइया ने की 500 गुना तरक्की। कहा 10 करोड़ की मनहानि, कहा 5000 करोड़ की मनहानि।
.@SanjayAzadSln भैया ने की 500 गुना तरक़्क़ी। कहाँ १० करोड़ का मानहानि, कहाँ ५००० करोड़ का मान हानि। https://t.co/PRAaigy4kl— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 16, 2018
No comments:
Post a Comment
Thanks For Visit my site