केजरीवाल सरकार का आदेश, दिल्ली के सभी गांवों में बनेगी ग्राम विकास समिति - DAINIK JHROKHA

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 15, 2017

केजरीवाल सरकार का आदेश, दिल्ली के सभी गांवों में बनेगी ग्राम विकास समिति


Aam Aadmi Party
श्री गोपाल राय 

दिल्ली के केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने ग्राम विकास बोर्ड के तहत दिल्ली के सभी गाँवों में चौपाल बनाने का आदेश दिया है। जिसके तहत दिल्ली के सभी 300 गांवों में ग्राम विकास समिति का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी। 


दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉंफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने यह आदेश दिया है कि ग्राम विकास बोर्ड के अंतर्गत दिल्ली के सभी गांवों में ग्राम विकास समिति का निर्माण किया जाए और हर गांव में चौपाल बनना सुनिश्चित किया जाए।

गोपाल राय ने कहा कि '' दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार का उद्देश्य दिल्ली के हर नागरिक को लोकतंत्र और सरकार में भागीदारी देना है ''


इसके साथ ही श्री राय ने कहा कि ‘ग्राम विकास बोर्ड में दिल्ली के सभी विधायक, सांसद, रेवेन्यू और सिंचाई विभाग के अधिकारी सदस्य होंगे। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार का उद्देश्य दिल्ली के हर नागरिक को लोकतंत्र और सरकार में भागीदारी देना है ताकि गांव के लोग मिलकर अपने गांव से जुड़े अहम फ़ैसले ले सकें। आप सरकार का लक्ष्य जनता का शासन है जिसमें जनता के मुताबिक काम किये जायेगे। 

No comments:

Post a Comment

Thanks For Visit my site

Post Top Ad