सरदार सरोवर के बाद अब ओम्कारेश्वर बांध में पानी भर बिना पुर्नवास लोगो को उजाड़ना जारी : AAP आलोक अग्रवाल ( आप ) - DAINIK JHROKHA

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 26, 2017

सरदार सरोवर के बाद अब ओम्कारेश्वर बांध में पानी भर बिना पुर्नवास लोगो को उजाड़ना जारी : AAP आलोक अग्रवाल ( आप )






AAP MP Leader
आप मप्र संयोजक आलोक अग्रवाल




मध्यप्रदेश : आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश प्रभारी अलोक अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि नदी संरक्षण का ढोंग करने वाले नर्मदा घाटी को बर्बाद कर रहे है शिवराज चौहान। अब सरदार सरोवर बांध के बाद अब राज्य सरकार ओम्कारेश्वर परियोजना में भी पानी भर बिना पुर्नवास प्रभावितो के घर और खेत डुबो रही है। गत 3 दिनों में पानी भरने से अनेक खेतो में पानी भर गया है। और घरों के नजदीक भी पानी पहुँच गया, कई घर टापू बन गए है। यह कार्रवाई सर्वोच्च और उच्च न्यायालय के आदेशो का खुला उल्लंघन है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि ओम्कारेश्वर बांध का जलस्तर वर्तमान 192.4 मीटर से कम करके 189 मीटर तक लाया जाए।










उच्च न्यायालय का आदेश केवल 189 मीटर तक पानी भरा जा सकता है। हाल में कलेक्टर जिला खंडवा द्वारा जारी आदेश दिनांक 10 सिंतबर 2017 में स्वयं स्वीकार किया गया है कि उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार ओम्कारेश्वर बांध में पानी 189 मीटर तक ही भरने की अनुमति है। पत्र में लिखा है कि "माननीय उच्च न्यायालय द्वारा ओम्कारेश्वर परियोजना के अंतर्गत ओम्कारेश्वर में निर्मित बांध में189 ऊंचाई तक पानी भरने की अनुमति प्राप्त है।" निचे  प्रेस वार्ता की वीडियो भी देख सकते है। 










अतः स्पष्ट है कि सरकार द्वारा भी स्वयं यह स्वीकार किया गया है कि उच्च न्यायालय द्वारा केवल 189 मीटर तक ही पानी भरा जा सकता है। अतः ओम्कारेश्वर बांध में वर्तमान में 189 मीटर के ऊपर पानी भरने की कार्रवाई पूर्णतः गैरकानूनी है।






बिना मुआवजा व पुर्नवास डुबाए जा रहे है खेत और घर

उल्लेखनीय है कि ओम्कारेश्वर परियोजना के प्रभावितो के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद सैकड़ो प्रभावितो ने अपने जमीन का मुआवजा वापस कर दिया था ताकि उनको जमीन के बदले सिंचित व उपजाऊ व् न्यूनतम पांच एकड़ जमीन मिल सके। सरकार द्वारा मुआवजा वापस लेने के 4 साल बाद भी एक भी प्रभावित को जमीन नही दी है। ऐसे में इन सभी प्रभावितो के खेत बिना मुआवजा और बिना ज़मीन दिए डुबाए जा रहे है। जो कि गैरकानूनी, अमानवीय व् क्रूरता भरा कदम है।




नदी संरक्षण का ढोंग करने वाले शिवराज बर्बाद कर रहे है नर्मदा घाटी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सेवा यात्रा निकाल कर नदी संरक्षण का एक बड़ा ढोंग किया, जिसमें प्रदेश की जनता के2000 करोड रु बर्बाद कर दिए गए। श्री चौहान जगी वासुदेव और अन्य बाबाओं के साथ खड़े होकर जनता का पैसा खर्च कर नदी संरक्षण का नाटक करते है, पर वास्तिवकता यह है कि जहाँ सरदार सरोवर में बिना पुर्नवास 1 लाख लोगों को डुबोया जा रहा है वही अब ओम्कारेश्वर बांध के डूब क्षेत्र में भी हज़ारों लोगों को बिना मुआवजा व पुर्नवास के डुबोया जा रहा है। इसके पूर्व भी शिवराज सिंह के शासन काल मे पूरी नर्मदा घाटी में रेत खुदाई कर और लाखों एकड़ जंगल काट कर पूरी नर्मदा घाटी को बर्बाद कर दिया है।





ओम्कारेश्वर बांध का पानी खाली किया जाए, विस्तापितो का पुर्नवास किया जाए

आम आदमी पार्टी मांग करती है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार ओम्कारेश्वर बांध का जलस्तर कम कर 189मीटर तक लाया जाए ताकि जिन खेतो का मुआवजा वापस कर दिया गया है लोग उसमे खेती कर सके। ओम्कारेश्वर बांध प्रभावित आज खंडवा में कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार द्वारा तत्काल कार्रवाई न करने की स्थिति में राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर न्यायालीन कार्रवाई भी की जाएगी। आम आदमी पार्टी शिवराज सिंह चौहान को बताना चाहती है कि जैसे वह नर्मदा घटी के लाखों लोगों को बिना पुनर्वास डुबो रहें हैं वैसे ही प्रदेश की जनता अगले चुनाव में उन्हें भी बिना पुनर्वास डुबो देगी




No comments:

Post a Comment

Thanks For Visit my site

Post Top Ad