प्रदेश के तीन जिलों में रविवार रात और सोमवार को बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक महिला और किशोर झुलस गए हैं। मृतकों में एक गाजीपुर, एक चंदौली और एक जौनपुर का निवासी है।
गाजीपुर के रेवतीपुर क्षेत्र के नगदिलपुर गांव में किसान सियाराम चौधरी (26) खेत में टमाटर की रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सेवराई तहसीलदार घनश्याम राम एवं लेखपाल राजेंद्र यादव मौके पर पहुंच गए थे।
राज्य सभा में संजय सिंह ने उठाया किसानो और जेट कर्मचारियों का मुद्दा, कहा किसानों को मिले उचित मुआवजा
उधर, गहमर के गोड़सरा गांव में झबली देवी आंगन में कुछ काम कर रही थीं कि दिन में 1:30 बजे गरज चमक के साथ बिजली गिरनेे से गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें सीएचसी भदौरा में भर्ती कराया गया है जहां हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जौनपुर के सुजानगंज क्षेत्र के दाउदपुर गांव में सोमवार शाम बिजली गिरने से खेत में काम कर रहा आनंद कुमार (15) की मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई अनमोल झुलस गया। चंदौली के ओरवा गांव के कमला राम (48) की रविवार की दोपहर में बिजली गिरने से मौत हो गई थी। वे सिवान में घास काट रहे थे। परिवार वालों को देर रात जानकारी हुई।
No comments:
Post a Comment
Thanks For Visit my site