नई दिल्ली : राजधानी में होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत देने के बाद अब अरविन्द केजरीवाल सरकार ने मेट्रो का परिचालन शुरू कराने की वकालत की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि दिल्ली में ट्रायल बेसिस पर मेट्रो चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू करना चाहते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेट्रो ट्रायल बेस पर चलनी चाहिए। सीएम ने कहा कि इसे लेकर केंद्र सरकार से भी बात की है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार की ओर से इजाजत मिलेगी।
यह भी पढ़े - दिल्ली सरकार का अपना एजुकेशन बोर्ड अगले साल से होगा शुरू, सरकारी स्कूलों पर नहीं थोपा जाएगा - सिसोदिया
We have requested Centre to allow re-opening of Delhi Metro in a phased manner, on a trial basis, as #COVID19 situation in Delhi is under control now. I hope the Centre will take a decision soon: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/wFYeaR9OXo— ANI (@ANI) August 23, 2020
रविवार को केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस पर जल्द फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि आप पूरे देश में मेट्रो शुरू कराना नहीं चाहते तो न कराएं। लेकिन दिल्ली को फेज वाइज ट्रायल बेस पर मेट्रो चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे लोगों को सहूलियत होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान व्यवसायियों ने मेट्रो का परिचालन शुरू कराए जाने का मुद्दा उठाया। गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में होटल खोलने की इजाजत दे दी थी। हाल ही में सरकार ने 24 से 30 अगस्त तक ट्रायल बेस पर साप्ताहिक बाजार खोलने की भी इजाजत दे दी थी।
होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने संबंधी आदेश में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की ओर से यह भी कहा गया था कि कंटेनमेंट जोन्स में होटल खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। होटलों को एसओपी और अन्य नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। इसके बाद से ही मेट्रो शुरू कराने की मांग भी जोर पकड़ने लगी थी।
No comments:
Post a Comment
Thanks For Visit my site